चंडीगढ़ (TES): मान सरकार की अध्यक्षता में आयोजित पंजाब कैबिनेट की बैठक में जिले से जु़ड़े कई फैसले लिए हैं। इस दौरान वित्त मंत्री गरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में मिल्कफेड वेरका विभाग में बीते 5 सालों में करीब 500 पद खाली हो चुके हैं।
ऐसे में मिल्कफेड अब ग्रुप सी व डी के तहत इन पदों को भरने के लिए सीधी भर्ती करने जा रहा है। इससे विभाग में कर्मियों की कमी दूर होने के साथ कई नौजवानों को आसानी से रोजगार भी मिल जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि पंजाब सिविल सचिवालय में भी करीब 150 सेवादारों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा परिवहन में स्क्रैपिंग नीति के तहत नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन करने का फैसला हुआ हैै। बता दें, इसमें टैक्स की छूट भी दी जाएगी। वहीं पुराने वाहनों को स्क्रैप करने का भी काम होगा। साथ ही स्क्रैप करवाने वाले लोगों को नए वाहन का टैक्स भरने में छूट दी जाएगी।
बैठक में लिए अन्य फैसले में स्कूलों की साफ-सफाई, सुरक्षा व प्रबंध के लिए तीन कैटेगरी के तहत स्कूल मैनेजमेंट कमेटी भर्ती करेगी। इसके फंड रखने के साथ कुछ नियम भी तय किए जाएंगे। इससे पंजाब के बेरोजगार को रोजगार मिलेगा।
साथ ही स्कूलों की सफाई व रख-रखाव में भी सुधार होगा। इन सबके साथ ही सरकार ने डायरेक्टोरेट ऑफ पब्लिक इंस्पेक्शन कॉलेजिज का नाम बदलने का भी फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि अब से इसका नाम डायरेक्टोरेट ऑफ हायर एजुकेशन होगा।