Friday, July 25, 2025
HomeLatestगिरफ्तारी के बाद AAP सांसद ने सबसे पहले किया...

गिरफ्तारी के बाद AAP सांसद ने सबसे पहले किया था ये काम… फोटो कर देगी भावुक

नई दिल्ली Exclusive: शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बाद से हलचल मच गई है। ईडी की टीम उन्हें दिल्ली स्थित ईडी के हेडक्वार्टर लेकर गई है।

मां ने बेटे के हक में कही ये बात

वहीं घर से निकलने से पहले उन्होंने अपनी मां के पैर छुए, जिसकी भावुक कर देने वाली तस्वीर वायरल हो रही है। सांसद की मां ने कहा कि मेरा बेटा बिल्कुल निर्दोष है, उसने कुछ गलत नहीं किया है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ संजय सिंह के परिवार से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं।

बता दें कि, आज सुबह से ही संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही थी। ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और फिर उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की। घंटों तक यह कार्रवाई ऐसी ही जारी रही।

यह वही मामला है, जिसमें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। बताया जा रहा है कि मेडिकल के बाद संजय सिंह को गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

spot_img