Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestफिल्म ‘RRR‘ और डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की जीत...

फिल्म ‘RRR‘ और डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की जीत पर पीएम मोदी और केजरीवाल ने दी बधाई और कहा…

मुंबई (TES): एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR और गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ऑस्कर में शानदार जीत हासिल की है। बता दें, 95वें ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में जीत हासिल कर इन फिल्मों ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

हासिल किए ये अवॉर्ड

तेलुगु फिल्म RRR के गाने ‘नाटु नाटु’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं कार्तिकी गोंजाल्विस के निर्देशन में बनी डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ ने पहला ऑस्कर जीता। भारत की इस शानदार जीत पर देश पीेएम और दिल्ली के सीएम ने ट्वीटर पर बधाई दी है। इसके साथ ही इस जीत को भारत के लिए ऐतिहासिक बताया।

गाने की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

वहीं इन दोनों गाने की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए तारीफ की। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में ऑस्कर हासिल करने पर बधाई हो… ये जीत असाधारण है। “कार्तिकी गोंजाल्विस, गुनित मोंगा और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को बधाई। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म है। इस डॉक्यूमेंट्री ने इस श्रेणी में ‘हॉलआउट’, ‘हाउ डू यू मेजरमेंट ए ईयर?’, ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट’ और ‘स्ट्रेंजर एट द गेट’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ जीत हासिल की।

वहीं फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटु नाटु’ की जीत पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘नाटु नाटु’ विश्वभर में लोकप्रिय है, यह एक ऐसा गीत होगा जिसे भविष्य में भी याद किया जाएगा।

दिल्ली के सीएम ने भी दी बधाई

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दोनों फिल्म की शानदार जीत पर उन्हें बताई दी। उन्होंने कहा किि ये हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर प्राप्त कर एक इतिहास रच दिया है। इस तेलुगु गीत को एम. एम. कीरावानी और गीतकार चंद्रबोस द्वारा बनाया गया। इसे काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने गाया है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब ‘नाचना’ होता है।

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए इसे भारतीय फिल्म जगत के साथ पूरे देश के लिए यह गर्व का पल बताया है। उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है।

वहीं कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर प्राप्त किया। दिल्ली के सीएम ने फिल्म के सभी कलाकारों को बधाई देते हुए लिखा कि ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को ऑस्कर जीतने के लिए बधाई हो। इस जीत से आप सभी ने हर एक भारतीय को गर्व महसूस करवाया है।

 

 

 

spot_img