Tuesday, April 29, 2025
HomeLatestइन राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर, मौसम...

इन राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पंजाब (TE): मौसम विभाग अनुसार, साल का पहला चक्रवाती तूफान शुरु हो गया है। वह तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। बता दें, चक्रवाती तूफान ‘मोका’ के कारण बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव वाला प्रदेश बनता जा रहा है। इन्हीं दबाव के कारण मौसम में बड़ा बदलाव आ रहा है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जहां मई महीने में गर्मी का सामना करना पड़ता था। मगर अब इस माह में भी कई राज्यों में तेज हवाएं, बारिश का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। उनके अनुसार, मई महीने में भी देशभर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ये देश के 50 से अधिक शहरों में देखने को मिल सकती है।

ऐसे में तापमान में गिरावट का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में बारिश अधिक हो सकती है। बता दें, इस चक्रवाती तूफान ‘मोका’ के कारण पंजाब, राज्यस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एन.सी.आर. के कई जिलों में तेज हवाओं का सामना करना पड़ेगा।

spot_img