

दिल्ली (Exclusive): देश में अगर महंगाई की बात करें तो रोजाना बेसिक चीजों की बढ़ रही कीमतों ने आम जनता को परेशान कर दिया है। ऐसे में रोजाना बढ़ रही है तेल की कीमतों के साथ-साथ पेट्रोल डीजल ने देश की जनता को परेशानी में डाल दिया। हालांकि हमारे देश में कोई भी मुसीबत होती है तो उसका सब्सीट्यूट आसानी से ढूंढा जाता है। ऐसा ही कुछ अब ऑटोमोबाइल किस सेक्टर में देखने को मिल रहा है।
जहां एक तरफ पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी इजाफा हो रहा है वहीं दूसरी तरफ अब इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की डिमांड बढ़ गई है। बैटरी और बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रॉनिक वाहन पेट्रोल डीजल वाले वाहनों के मुकाबले बेहद सस्ते और सुविधाजनक होते हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Revolt Motors ने आज एक बार फिर से अपने इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग्स शुरू की थी, जिस के कुछ घंटे बाद ही सारी बाइक की बिक्री हो गई। हद तो तब हो गई है कि कंपनी को बढ़ रही डिमांड को देखते हुए अपनी वेबसाइट की बुकिंग तक बंद करनी पड़ी।
ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी Revolt ने बीते 18 जून को दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद शहरों के लिए अपनी इस बाइक की बुकिंग शुरू की थी। इस दौरान ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला और मांग इतनी बढ़ गई कि महज दो घंटो के भीतर ही बुकिंग को फिर से बंद करनी पड़ी थी।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस बीमारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन में लगभग सभी धंधों को चौपट करने का काम किया है। अभी अपने ठप हुए व्यापार को आम जनता संभाल ही रही थी कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने फिर से उनके बजट की कमर तोड़ कर रख दी। ऐसे में अभी आम जनता का रुख इलेक्ट्रॉनिक बाइक और वाहनों की तरफ तेजी के साथ बढ़ रहा है। अगर यही हाल रहा तो यह भी संभव है कि आने वाले हर घर में पेट्रोल डीजल की जगह इलेक्ट्रॉनिक वाहन दिखाई पड़े।