जालंधर (Exclusive): तथाकथित टाइगर फोर्स का चीफ अजय खोसला को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल, अजय खोसला ने चर्च में जाकर भगवान श्रीराम और हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
उन्होंने पंजाब बंद से एक दिन पहले चर्च में आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इसके बाद थाना बस्ती बावा खेल में अजय के खिलाफ 295 ए और कई अन्य धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शिवसेना के नेता रोहित जोशी ने कहा कि भगवान राम हिंदुओं के आराध्य है। उनके खिलाफ की गई किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
केस दर्ज होने के बाद अजय ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने उसे आज खारिच कर दिया। अब शिवसेना ने अजय खोसला को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को रामभक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले को सजा देनी चाहिए।
गौरतलब है कि खोसला ने एक सभा को संबोधित करते हुए श्रीराम को अहंकारी राजा बताते हुए कहा कि लव और कुश ने अहंकारी राजा के घोड़े को खूंटे से बांधा था। यही नहीं, उन्होंने कहा कि हिंदुओं ने अंग्रेजों के साथ मिलकर हमेशा दलितों को नीचा दिखाया है।