Friday, September 20, 2024
Trulli
HomeLatestनए बदलावों के साथ Royal Enfield ने भारत में...

नए बदलावों के साथ Royal Enfield ने भारत में लॉन्च की ये शानदार Bikes

ऑटो डेस्क (TES): Royal Enfield के 2023 Interceptor 650 और 2023 Continental GT 650 भारत में लॉन्च हो गए हैं। बता दे, कंपनी ने इस दोनों मॉडल्स को ही अपडेट करके दोबारा लॉन्च किया है। ऐसे में इन बाइक्स में आपको बहुत कुछ नया व खास मिलने वाला है। चलिए जानते हैं इन दोनों बाइक्स से जुड़ी खास जानकारी…

बुकिंग्स हुई शुरू

सबसे पहले आपको बता दें कि अगर आप इन शानदार बाइक्स में से किसी को अपना बनाने चाहते हैं कि कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरु कर दी है। ऐसे में आप अपनी फेवरेट बाइक को जल्दी से बुक करवा सकते हैं।

नए फीचर्स और कलर ऑप्शन के साथ पेश हुई नई बाइक्स

बता दें, कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के अपडेट्स के तौर पर नए फीचर्स व कलर ऑप्शन दिए हैं। बात 2023 इंटरसेप्टर 650 की करें तो इसमें आपको 4 नए कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। आप इस बाइक को नए कलर में दो ब्लैक-आउट वेरिएंट, ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू, इसके अलावा ठोस रंग श्रृंखला में एक नया कस्टम डुअल कलर, ब्लैक पर्ल और कैली ग्रीन रंग में इसे खरीद सकते हैं।

इसके साथ 2023 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी 4 कलर ऑप्शन दिए हैं। ऐसे में आप इस शानदार बाइक को 2 नए ब्लैक-आउट रंग, स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे कलर में खरीद सकते हैं। इसके अलावा दोनों बाइक्स के नए ब्लैक-आउट वेरिएंट में ब्लैक-आउट इंजन और एग्जॉस्ट पार्ट्स, कास्ट अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर कंपनी ने दिए हैं। ये आपको ब्लैक-आउट वेरिएंट पर स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे। फीचर अपडेट की बात करें तो ऐसे में आपको इनमें अपडेटेड स्विचगियर, यूएसबी पोर्ट, एलईडी हेडलैंप्स मिलेगी।

वहीं दोनों बाइक्स में आपको 648cc, ट्विन-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेंगे। ये 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाले हैं। वहीं इसके इंजन को 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ दिया गया है। ऐसे में आप भी ये शानदार बाइक्स चलाना चाहते हैं तो बिना देर किए इसे बुक कर लें।

 

spot_img