![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
कपूरथला (TES): हलका भुलत्थ के अधीन आते ग्राम पंचायत और गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधन कमेटी ने एक मुख्य फैसला लिया है। इसके तहत उन्होंने गांव के लोगों के लिए कुछ शर्तें लागू की है। बता दें, पंचायत द्वारा एक प्रस्ताव पारित कर इन खास बातों पर मुहर लग गई है। ऐसे में इस फैसले की हर जगह पर तारीफ हो रही है।
बता दें, गांव की पंचायत ने फैसला लिया है कि शादी में लावां-फेरे लेते समय दुल्हन अब लहंगा नहीं पहनेगी। उन्होंने दुल्हन के लहंगा पहनने पर पाबंधी लगा दी है। इसके साथ ही पंचायत ने बारात का समय भी निर्धारित किया है। इसके तहत अब 12 बजे से पहले बारात को आना पड़ेगा। अगर बारात 12 बजे के बाद आई तो उन्हें 11,000 रुपए का जुर्माना भुगतना होगा।
इन फैसलों पर पंचायत का कहना है कि हमारा उद्देश्य समाज में सुधार करना है। इसके साथ ही फिजूलखर्ची पर रोक लगाना और समय के पाबंद रहना है। ऐसे में पंचायत के इस फैसले की हर कोई सराहना कर रहा है। इसके साथ ही इसे मानने को भी लोग तैयार हो गए है।