Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestमहाशिवरात्रि 2023: त्योहार पर खराब ना हो माहौल, पुलिस...

महाशिवरात्रि 2023: त्योहार पर खराब ना हो माहौल, पुलिस ने मंदिरों के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

लुधियाना (TES): त्योहारों के सीजन में अक्सर इसे खराब होने की साजिश आती रहती है। ऐसे में पाकिस्तान की एजेंसी ISI से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि वे शिवरात्रि के दिनों में जिले का माहौल का खराब होने की साजिश की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद पुलिस एकदम सतर्क हो गई है। महाशिवरात्रि त्योहार के दिन में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस ने मंदिरों की सुरक्षा और भी बढ़ा दी हैै।

लुधियाना कमिश्नर पुलिस भी शहर की सुरक्षा करने में प्लानिंग कर रही है। हिंदुओं के पवित्र त्योहार पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा कर दी है। मंदिर कमेटियों के साथ सीनियर पुलिस अधिकारी ने बातचीत की है। वे एक-दूसरे के साथ तालमेल बना रहे हैं ताकि सुरक्षा का खास इंतजार किया जा सके। ऐसे में सभी भक्त बिना किसी परेशानी के मंदिर में पूजा कर सकते हैं।

बता दें, महानगर में महाशिवरात्रि के इस पावन त्योहार पर सभी मंदिर व संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। इस दौरान हजारों भक्त आते हैं। वहीं कई बड़े प्राचीन मंदिरों में समारोह किए जाचे हैं। ऐसे में किसी तरह की कोई कमी न हो इसके लिए सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है।

पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने इस काम को हाथ में लिया है। उन्होंने मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों के एक बैठक करने के साथ कुछ सुझाव भी मांग हैं। बता दें, शहर में निकलने वाली शोभायात्रा दौरान पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। कहा जा रहा है कि कुछ पुलिस मुलाजिम सादी वर्दी में शोभायात्रा दौरान चलेंगे। इसके अलावा खोजी कुत्तों की टीम और खुफिया विभाग के मुलाजिम भी इस दौरान साथ रहेंगे।

सी.सी.टी.वी. कैमरों के कंट्रोल रूम पर ध्यान रखेगी पुलिस

बता दें, लुधियाना जिले में संगला शिवाला मंदिर करीब 500 साल पुराना है। यहां पर दूर-दूर से भक्त आते हैं। बता दें, रात के समय से ही भक्त वहां आना शुरु हो जाते हैं। वहीं मंदिर की कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। पुलिस हर आने-जाने व्यक्ति पर कड़ी नजर रखेगी। वहीं मंदिर पर लगे सी.सी.टी.वी कैमरों के कंट्रोल रूम में पुलिस फोर्स ड़्यूटी देगी। बता दें, लुधियाना जिले में बाजवा नगर प्राचीन मंदिर, गऊघाट श्मशानघाट के पास मंदिर, दुर्गा माता मंदिर आदि कई प्राचीन मंदिर हैं। ऐसे में इनकी सुरक्षा के लिए भी पुलिस ने प्लानिंग कर ली है।

spot_img