Saturday, April 19, 2025
HomeLatestश्रीनगर में आतंकियों ने की टारगेट किलिंग, पंजाब के...

श्रीनगर में आतंकियों ने की टारगेट किलिंग, पंजाब के दो युवकों की मौत

अमृतसर (EXClUSIVE): जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फिर जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। श्रीनगर के करफली मोहल्ले के शहीदगंज इलाके में आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अमृतसर निवासी अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान रोहित के रूप में हुई है। बता दें कि इस हादसे के बाद एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनकी भी मौत हो चुकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक रोहित मसीह की भी मौत हो गई है। बता दें कि दोनों युवक ड्राई फ्रूट बेचने का काम करते थे। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। इस हमले में अजनाला के चमियारी कस्बे के दो युवकों अमृत पाल सिंह और रोहित मसीह को गोली लग गई, जिसमें अमृत पाल के पेट में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, रोहित मसीह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उनकी भी मौत हो गई है। मृतक अमृतपाल के परिजनों ने बताया कि अमृतपाल काम की तलाश में कश्मीर गया था। वह पिछले तीन साल से कश्मीर में काम कर रहे थे जहां उन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई।

यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब सुरक्षाबल घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। पिछले साल के अंत में ऐसी कई घटनाएं सामने आई थीं, जिसमें आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या कर दी।

spot_img