Saturday, April 19, 2025
HomeLatestआतंकवादी पन्नू ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर......

आतंकवादी पन्नू ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर… की ये हरकत

अमृतसर Exclusive: आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहा है। दरअसल, अब उसने अमृतसर में विभिन्न जगहों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाएं हैं।

एयर इंडिया में सफर नहीं करें

आतंकी पन्नू ने दावा किया है कि यह नारे एयरपोर्ट पर लिखवाए हैं। हालांकि देश-विरोधी नारा भंडारी पुल के नीचे लिखा गया है। पन्नू ने फिर एयर इंडिया का बहिष्कार करने को कहा। उसने सिखों से कहा कि वे एयर इंडिया में सफर नहीं करें।

पन्नू ने कहा कि 1984 के बाद से ही सिखों का कत्लेआम किया गया है। एयर इंडिया को बंद कर देना चाहिए। आतंकी पन्नू ने इससे पहले भी इसी तरह की धमकी दी थी और 19 नवंबर को एयर इंडिया की किसी भी फ्लाइट में सफर नहीं करने को कहा था।

बता दें कि, गुरपतवंत सिंह पन्नू मूल रूप से अमृतसर के पास खानकोट गांव का रहने वाला है। उसकी उम्र 40 से 50 साल के बीच है और उसके पिता का नाम महिंदर सिंह है। पन्नू के पिता पंजाब स्टेट एग्रीकल्चर बोर्ड में कर्मचारी भी रह चुके हैं। 

spot_img