

होशियारपुर (Exclusive): पंजाब में लूटपात के साथ-साथ बड़े नेताओं पर हमले की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। बदमाश पंजाब पुलिस को चुनौती देते हुए बैखोफ घूम रहे हैं।
इसी बीच पंजाब से अकाली नेता की हत्या का ताजा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मामला माहिलपुर के मेघोवाल गंजियां गांव का है, जहां अकाली नेता व पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह अणखी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। इस घटना में सुरजीत सिंह की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कल देर शाम 3 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारहमलावरों ने सुरजीत सिंह अणखी पर गोलियां चला दीं। सुरजीत सिंह को 3 गोलियां लगी और वह घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तुरन्त होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं।