

कोटकपूरा: कोटकपूरा-बठिंडा मुख्य मार्ग पर एक बेहद ही गंभीर हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग के नजदीकी गांव कोठे गजन सिंह वाला में इस हादसे ने एक बुजुर्ग महिला की जिंदगी छीन ली। इतना ही नहीं इससे दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार गुरू गोबिन्द सिंह स्टडी सर्कल के प्रचारक अपनी कार में माता -पिता समेत बठिंडा से कोटकपूरा वापस लौट रहे थे।इसी दौरान अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह बड़े पेड़ से टकरा कर गई। इस भयानक हादसे में अजीत कौर (70) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक और उसके पिता गंभीर रूप में जख्मी हो गए। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कई बार यहां दर्दनाक हादसे हुए है जिनके कारण कई परिवार उजड़ गए। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच जारी है।