पंजाब (Exclusive): पंजाब के महानगर जालंधर शहर में उस वक्त दहशत छा गई जब अचानक गोलियां चलने लगी। दरअसल, जालंधर शहर के पॉश एरिया में गोलियां चलने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, जालंधर के अर्बन एस्टेट फेज-1 में मकान मालिक और किराएदार में छोटी से बात को लेकर कहासुनी हो गई। मगर, बात इतनी बढ़ गई कि किराएदार ने मकान मालिक पर गोलियां चला दी। इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि मकान मालिक आर्दश नगर का रहने वाला है जबकि किराएदार अर्बन एस्टेट फेज-1 में रहता है। दोनों के बीच किसी मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया था। गनीमतत यह रही कि इससे किसी को चोट नहीं आई और मकान मालिक तुरंत वहां से जान बचाकर भाग निकला।
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कोर्ट में केस चल रहा है। किराएदार का आरोप है कि मकान मालिक अपने अन्य साथियों के साथ दीवार से कूदकर अंदर आ गया था और उसपर हमला कर दिया था। इसी दौरान बचाव के लिए उसे 2 राउंड फायर कर दिए थे।