संगरूर (TES): बीते समय से ही रोजगार की मांग को लेकर बेरोजगार ETT TAT पास अध्यापक संघर्ष कर रहे हैं। बता दें, उन्होंने पंजाब के सीएम के घर को घेरने का ऐलान किया था। मिली जानकारी के अनुसार, सभी बेरोजगार अध्यापक वेरका मिल्क प्लांट के पास इक्ट्ठे हुए। इसके बाद उन्होंने मिलकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम के घर मार्च करने जाएंगे।
इस दौरान पुलिस ने अपनी फोर्स बुलाकर उन्हें रोका मगर अध्यापक के आगे बढ़ने से पुलिस की उनके झड़प हो गई। ऐसे में बेरोजगार ETT TAT पास अध्यापक यूनियन पंजाब के राज्य अध्यक्ष दीपक कंबोज, जसप्रीत कौर मानसा, मनी संगरूर, राजवीर कौर मानसा ने बताया है कि शिक्षा विभाग प्राइमरी को ई.टी.टी. की 6,635 पदों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरु करने की प्रतीक्षा सूची और रिजर्व सूची के सभी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाए।
इस मौके पर अवसर पर निर्मल जीरा, सलिंदर कंबोज, रविंदर अबोहर, जरनैल नागरा का कहना है कि शिक्षा मंत्री, डी.जी.एस.सी. और डी.पी.आई. प्राइमरी द्वारा उनके द्वारा बुलाई मीटिंग इस भर्ती से जुड़ी परीक्षा सूची, रिजर्व सूची को नियम अनुसार सार्वजनिक करने और रहते अध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी करने का कहा था। मगर अभी तक इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है। इसी वजह से इन बेरोजगार अध्यापक नाराज है।