लुधियाना (Exclusive): पंजाब के जिले लुधियाना में दोपहर एक सरकारी स्कूल के स्टाफ रूम का लैंटर गिरने के कारण 5 टीचर्स मलबे में दब गए थे, जिनमें से 2 शिक्षकों को उसी समय निकाल लिया गया था जबकि अन्य वहीं, फंसे हुए थे। बाकी 3 टीचरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन खबर आई है कि मलबे में दबे एक टीचर की मौत हो गई है।
मृतक शिक्षक की पहचान रविंदरपाल कौर के रूप में हुई है जबकि 3 शिक्षकों को बचा लिया गया है। प्रशासनिक टीम अभी भी स्कूल में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है क्योंकि कुछ अन्य लोगों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है।
जानकारी के मुताबिक, जिस कमरे में लेंटर गिरा, वहां 4 शिक्षक बैठे हुए थे। घायलों को तुरंत लुधियाना सिविल अस्पताल पहुंचाया। घटना के वक्त बच्चे भी स्कूल में ही थे। घायल शिक्षकों की पहचान नरिंदर जीत कौर, इंदु रानी और सुरजीत कौर के रूप में हुई है।
हादसे के तुरंत बाद लुधियाना जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को सूचना दी। टीम के 18 लोगों की टीम ने मौके पर रेस्क्यू शुरू कर दिया है। डीसी सुरभि मलिक ने कहा कि जो लोग घायल हैं उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया है। स्कूल को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। बिल्डिंग में एनडीआरएफ टीम रेस्क्यू चला रही है।