Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestTeacher's Day: आज 80 अध्यापकों को सम्मानित करेगी मान...

Teacher’s Day: आज 80 अध्यापकों को सम्मानित करेगी मान सरकार, 54 को मिलेगा राज्य पुरस्कार

चंडीगढ़ (Exclusive): भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिसका मकसद्द राष्ट्र के विकास में निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देना है।

ऐसे में शिक्षक दिवस के मौके पर पंजाब सरकार आज टीर्चस को सम्मानित करेगी और उन्हें राज्य पुरस्कार से नवाजा जाएगा। बता दें कि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कल यानि सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने वाले 80 शिक्षकों की सूची को मंजूरी दी थी।

मंत्री द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार, शिक्षक दिवस के मौके पर 54 अध्यापकों को राज्य पुरस्कार दिया जाएगा जबकि 11 को यंग टीचर अवॉर्ड मिलेगा। वहीं, 10 अध्यापकों को प्रबंधकीय अवॉर्ड और 5 अध्यापकों को खास सम्मान दिया जाएगा। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सरकार मोगा में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करेगी और मुख्यमंत्री भगवंत मान इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।

उन्होंने सभी चुने अध्यापकों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि सभी अध्यापक अन्यों के लिए मार्गदर्शक बनेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार अवॉर्ड के लिए चयन जिला स्तरीय कमेटी और राज्य स्तर पर ज्यूरी द्वारा किया गया।

spot_img