Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestपंजाब में टीचर ने दिखाई हैवानियत, डंडे से की...

पंजाब में टीचर ने दिखाई हैवानियत, डंडे से की छात्र की बेरहमी से पिटाई

जालंधर (EXClUSIVE): पंजाब के एक सरकारी स्कूल में टीचर द्वारा छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है, जिससे बच्चा काफी सहम गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, लांबड़ा में स्थित खालसा स्कूल के अध्यापक पर बच्चे के साथ मार-पीट करने का आरोप लगाया है। बच्चे के परिवार का कहना है कि 6वीं कक्षा का विद्यार्थी दीपक के पेपर चल रहे हैं। बीते दिन करीब 3 बजे स्कूल के टीचर ने उसे डंडे के साथ बेरहमी से पीटा।

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार इंद्रजीत ने बताया कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने दीपक का जालंधर के सिविल अस्पताल में मैडीकल करवाया है। इंद्रजीत ने कहा कि टीचर दीपक को उसकी गलती पर प्यार से समझाते या उसके परिवार को इस बारे में सूचना देते। बच्चे को डंडे से पीटना गलत है।

जब स्कूल के पदाधिकारियों से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने स्कूल तथा टीचर पर लगाए आरोपों को निराधार और झूठा कहा। उन्होंने कहा कि वे स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा तथा जीवन में तरक्की के रास्ते को दिखाने में मदद करते हैं।

हालांकि थाना लांबड़ा के एस.एच.ओ. बलबीर सिंह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई भी लिखित शिकायत व मैडीकल रिपोर्ट नहीं मिली है। सूत्रों की मानें तो दोनों पक्षों में राजीनामा करवाने की बात चल रही है।

spot_img