

नेशनल डेस्क(Exclusive): पूरे देश में लॉकडाउन के कारण व्यवसाय प्रभावित हुए है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने कई घर, क्षेत्रों को तबाह किया है। ऑटो सेक्टर से लेकर शिक्षा क्षेत्र तक इसका असर देखने को मिला है। ऐसे में व्यापारी और कारोबार भी परेशान है।
अगर आर्थिक मंदी की बात करें तो भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। कारों, बुलेट, बाइक आदि के व्यवसाय में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन इन सब के बीच भी टाटा मोटर्स ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। लॉकडाउन के कारण बंद हुए कामकाज को देखते हुए टाटा मोटर्स ने दरियादिली दिखाते हुए ग्राहकों के लिए फ्री सर्विस की तारीख बढ़ाने का ऐलान किया है।
उनकी तरफ से जिन ग्राहकों का वारंटी और फ्री सर्विस की तारीख (किलोमीटर में नहीं) एक अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 के बीच खत्म होने वाला है, उनके लिए इस अवधि को 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है।
इससे उन ग्राहकों को बहुत सुविधा मिलेगी जिनकी फ्री सर्विस की तिथि निकल चुकी थी और वो जा नहीं पाए थे। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के इस कदम के बाद उनके ग्राहकों में बेहद ख़ुशी का माहौल है। मंदी की मार और महंगाई के बीच ये सुविधा उन्हें राहत देगी। इतना ही नहीं टाटा मोटर्स की तरफ से में भी कारों में बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
हालांकि लॉकडाउन के चलते उनकी कंपनी में भी वहां की खरीद में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन इस समय भी अपने ग्राहकों के लिए ऐसी स्कीम लेकर आना एक सराहनीय कदम है।