ऑटो डेस्क (TE): Tata Motors कंपनी ने अपनी कार Altroz CNG की बुकिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए कंपनी 21,000 रुपए टोकन राशि ले रही है। मगर इसकी डिलीवरी मई महीने की आखिर में होने का कहा गया है। ऐसे में आप इसी महीने इस शानदार कार को अपना बना सकते हैं। कंपनी ने कुछ दिनों में इस बेहतरीन कार की कीमत का ऐलान करने को कहा है।
इतने वेरिएंट्स में उपलब्ध
मिली जानकारी के अनुसार, इस कार को करीब 15 वेरिएंट्स में पेश किया है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसके 6 वेरिएंट्स को सनरुफ के साथ पेश करेगी।
फीचर्स
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, Android Auto, Apple CarPlay,16-इंच के अलॉय व्हील, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट्स, रियर एसी वेंट और एक फ्रंट मिलने की जानकारी मिली है। इस कार में सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा गया है।
इसके लिए कंपनी ने 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS और स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया है। इसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन मिला है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं पेट्रोल मोड पर इंजन 86hp और 113Nm और CNG मोड में यह 77hp और 97Nm का टार्क देता है।
कीमत
बात इस शानदार कार की कीमत की करें तो इसके बारे में अपनी कंपनी ने बताया नहीं है। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि पेट्रोल मॉडल की तुलना में ये 70 से 90 हजार रुपए महंगी हो सकती है।