

मोरिंडा (TE): पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने घर पर एक प्रेस क्रांफ्रेंस रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुफ्त में आटा-दाल व बिजली देने की जगह अच्छी शिक्षा देकर राज्य से गरीबी खत्म की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि किसी को मुफ्त में आटा-दाल देने से उनकी गरीबी खत्म नहीं हो सकती है। उनका मानना है कि गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा देकर उनकी गरीबी दूर की जा सकती है।
विश्वविद्यालयों को लेकर कहीं यह बात
पूर्व सीेएम चन्नी ने कहा कि आज के समय में विश्वविद्यालय छात्रों से भारी फीस की मांग कर रहे हैं। इसी के कारण छात्रों को डिग्री नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि अगर गरीब बच्चों को पढ़ाया नहीं गया तो उन्हें नशे की लत लग सकती है। वहीं जहां तक पंजाब का हाल है वहां तो पहले से ही नौजवान नशे के आदि हो चुके हैं। इसके कारण राज्य की छवि बिगड़ती जा रही है।
जालंधर में प्रदर्शनकारी छात्रों के बारे में कहा
आगे उन्होंने जालंधर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की बात करते कहा कि किस तरह पुलिस ने उनसे मारपीट की। उन्होंने इस बात को गलत बताते हुए छात्रों से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही हैं। इसी के साथ चन्नी ने पंजाब सरकार को छात्रों की फीस जमा करने की खासतौर पर अपील की।
पंजाब सरकार पर साधा निशाना
इतना ही नहीं, चन्नी ने पंजाब सरकरा पर निशाना साधते कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। ऐसे में समय पर इलाज न होने पर लोग मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की इस कमी के कारण ग्राम मकडोना कलां में 2 लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि आप सरकार डंडे के बल पर लोगों को चुप करवा रही है।
वहीं अगर विपक्षी दल के नेता सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करते हैं तो ये उन्हें विजिलेंस ब्यूरो के जरिए डरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेसी पंचों, सरपंचों पर विजिलेंस कार्रवाई लगातार चल रही है। ऐसे में ये आप जनता और विपक्षी दल के नेताओं की आवाज दबाने में पूरी तरह से कामयाब हो रहे हैं।