Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsकब्जा करने के बाद तालिबान की प्रेस कॉन्फ्रेंस, किए...

कब्जा करने के बाद तालिबान की प्रेस कॉन्फ्रेंस, किए बड़े-बड़े वायदे

इंटरनेशनल डेस्क (Exclusive): इस समय पूरी दुनिया में अफगानिस्तान की चर्चा हो रही है। जैसे जैसे दिन बीत रहा है वैसे वैसे अफगानिस्तान से ऐसे दर्दनाक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं जो दिल को झिंझोड़ रही है। कहीं बच्चों पर जुल्म हो रहा है तो कहीं औरतों को हवस का शिकार बनाने की खबरें आ रही हैं। इन सब हालातों के बीच लोगों का यूएनओ के प्रति भी गुस्सा फूट कर सामने आ रहा है। लेकिन इन सबसे इतर अफगानिस्तान में तालिबान कब्जा जमाने के बाद अपनी छवि सुधारने पर जोर दे रहा है। तालिबान की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी जिसमें उन्होंने दुनिया के सामने अपने कई पक्ष रखें।

उन्होंने कहा कि इस्लामी कानून के तहत महिलाओं के अधिकारों को सम्मान दिया जाएगा इसी के साथ वह किसी भी अंतरराष्ट्रीय दूतावास या संस्था को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इतना ही नहीं तालिबान ने कहा कि वह महिलाओं की स्थिति को सुधारने पर जोर देंगे जिसके तहत वह सरकार में भी महिलाओं को शामिल करेंगे। तालिबान ने आगे कहा कि वह अन्य देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाकर रहना चाहते हैं इतना ही नहीं निजी मीडिया को भी वह स्वतंत्र रहने पर जोड़ देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह अर्थव्यवस्था को सुधारने पर भी जोर देंगे।

तालिबान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऐसे वायदे सामने आना बेहद अहम माना जा रहा है। लेकिन वहां से फिर भी लोग भागने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। जल्द से जल्द अपनी जान बचा कर अन्य देश में बसने की कोशिश कर रहे हैं।

spot_img