इंटरनेशनल डेस्क (Exclusive): एक बार फिर से अफगानिस्तान तालिबान के खतरे से सिहर गया है। जहां पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ वहां के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। एक तरफ तालिबान की तरफ से सभी को सुरक्षा के साथ-साथ अच्छा माहौल कायम करने का वादा किया गया था। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही वह इससे अलग नजर आया।
अपनी क्रूरता का एक और प्रमाण देते हुए तालिबान ने बीते दिन काबुल एयरपोर्ट पर महिलाओं और बच्चों पर फायरिंग की। वहां के लोगों पर कोड़े बरसाए जा रहे हैं और तेजधार हथियारों के साथ में वार किया जा रहा है। तालिबान के खतरे से डरकर वहां आए लोग देश छोड़कर भागने के लिए अफरा-तफरी में एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं जहां पर बच्चों और महिलाओं पर निकले धारदार हथियारों से वार किया जा रहा है।
एक बार फिर से अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा कई देशों को खौफ में डाल रहा है। हालांकि तालिबान की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बातें जरूर कहीं गई कि वह महिलाओं को उचित अधिकार देने के साथ-साथ सभी देशों से अच्छे संबंध बनाकर रखेंगे लेकिन फिर भी लोग वहां से भागने के लिए जहाजों पर चढ़ रहे हैं।