

मुंबई (TES): रिलायंस जियो अपने ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है। कंपनी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए किफायती प्लान्स भी लेकर आती रहती है। वहीं कम डाटा इस्तेमाल करने वालों के लिए ये प्लान्स बेस्ट साबित होते हैं। बता दें, जियो के एक सस्ते और वैल्यू फॉर मनी प्लान में एक 395 रुपए का प्लान भी काफी लोकप्रिय है। ऐसे में अगर आप 3 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान लेना चाहते हैं तो इसे ले सकते हैं।
चलिेए आपको बताते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से…
इस 395 रुपए के प्लान में आपको 84 दिनों यानि 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। बात इसमें मिलने वाला डाटा की करें तो इसमें आपको 6 GB डेटा मिलेगा। ऐसे में अगर आप कम डाटा इस्तेमाल करने वाले हैं तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा।
395 जियो प्लान के अन्य फायदे
जैसे कि हमने आपको पहले ही बता दिया इस प्लान में आपको 6GB डाटा मिलेगा। प्लान में डेटा खत्म होने पर आपके इंटरनेट की स्पीड लिमिड कम होकर 64kbps हो जाएगी। वहीं इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आप इस प्लान में 1000 SMS भी कर सकते हैं। यहां आपको बता दें कि इस प्लान में ग्राहकों को Jio के OTT प्लेटफॉर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। ऐसे में आप Jio TV, jio Cinema, Jio Security, Jio Cloud आदि का एक्सेस मिलेगा।
यहां से ले आपका 396 रुपए का प्लान
आप इस प्लान को ऑनलाइन रिचार्ज के जरिए एक्टिव करवा सकते हैं। आपको ये प्लान MyJio App पर आसानी से मिल जाएगा। ये प्लान जियो कंपनी के वैल्यू प्लान माना गया है। ऐसे में अगर आप इस प्लान का एक दिन का खर्च निकालेगे तो आपको 1 दिन के लिए सिर्फ 5 रुपए ही भरने होंगे। ऐसे में आपका महीनेभर का खर्च 141 रुपए होगा। तो चलिए बिना देरी किए आप अपने इस प्लान को एक्टिव कर लें।