Sunday, July 6, 2025
HomeBreaking Newsनारको टेस्ट को तैयार सस्पेंड आईजी परमराज सिंह उमरानंगल

नारको टेस्ट को तैयार सस्पेंड आईजी परमराज सिंह उमरानंगल

फरीदकोट (Exclusive)कोटकपूरा गोलीकांड (Kotkapura shooting) में नामजद सस्पेंड आईजी (Suspend IG) परमराज सिंह उमरानंगल ने आज अदालत में पेश होकर नारको टेस्ट के लिए अपनी लिखित सहमति दे दी है।

इस टेस्ट के लिए सुमेध सिंह सैनी और चरणजीत शर्मा ने जांच करवाने से साफ इंकार कर दिया था परंतु उमरानंगल ने इस टेस्ट के लिए सहमति जता दी।

आज पहली बार मीडिया से रूबरू होते हुए परमराज सिंह उमरानंगल ने कहा कि वह हर जांच टीम को सहयोग करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने इसके साथ ही कुंवर विजय प्रताप सिंह का नारको टेस्ट करवाने की भी मांग की।

उमरानंगल ने कहा कि कुंवर विजय प्रताप ने निजी रंजिश के चलते उन्हें केस में फंसाया था जबकि वह इस मामले में निर्दोष हैं।

 

spot_img