

जालंधर (TE): 10 मई को हुए जालंधर लोकसभा उपचुनाव का नतीजा आज आएगा। बता दें, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे की चल रही है। इस दौरान आप के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू भारी लीड करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि वे अपनी जीत की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
बेटे की इस जीत को देखते हुए सुशील रिंकू की मां काफी भावुक नजर आ रही है। उन्होंने इस इमोशनल पल में कहा कि उनका बेटा रिंकू घर आते ही सबसे पहले अपने पिता का आशीर्वाद लेगा।
घर में शादी जैसा माहौल
बता दें, इस समय सुशील कुमार रिंकू के घर का माहौल शादी से कम नहीं लग रहा है। रिंकू जी के परिवारवाले, रिश्तेदार, पड़ोसी सब उनके घर में नाच-गा रहे हैं। उनकी बहन भी इस भाई के इस खास पल के लिए बेहद खुश नजर आ रही है। बता दें, आप के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू इस समय करीब 40,000 मतों से आगे बढ़ रहे हैं। अब बस पूरी तरह से फैसला आने की ही देरी है।