Thursday, July 24, 2025
HomeLatestपंजाब की इस जेल में हैरान कर देने वाली...

पंजाब की इस जेल में हैरान कर देने वाली घटना, अब जेलर बना निशाना

संगरूर (TES): पंजाब के संगरूर जेल से एक बड़ी वारदात सामने आ रही है। जहां बीते समय पहले गोइंदवाल जेल से गैंगस्टरों के बीच गैंगवार होने पर 2 गैंगस्टरों पर डबल मर्डर का मामला सामने आया था। मगर अब इस (संगरूर) जेल से एक बड़ा व हैरानी कर देने वाला मामला सामने आया है।

बता दें, जेल वार्डन लक्ष्मण सिंह पर हमला होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि वार्डन पर हमला 23 फरवरी की शाम 6 बजकर 15 मिनट पर हुआ था। कहा जा रहा है कि उनपर 3 कैदियों द्वारा तेजधारी हथियार से किया गया है।

ये बड़ी बात आई सामने

इस मामले में एक अनोखी बात सामने आई है। बताया जा रहा है जिन 3 हमलावरों ने जेल वार्डन पर हमला किया उनमें से 1 HIV Positive है। उस कैदी से सबसे पहले चम्मच को तीखा करके खुद के शरीर पर जख्म किया। उसके बाद उसी चम्मच के साथ जेलर पर हमला बोल दिया। इसतरह उस कैदी ने जेलर को भी अपनी बीमारी लगाने यानी HIV Positive करने का प्रयास किया। मगर अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि जेलर की सेहत पर इसका क्या असर पड़ा है, यानी वे इस बीमारी का शिकार हो पाए है या नहीं?

spot_img