Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestबोरवेल से निकाला गया सुरेश, जानें क्या है हालत

बोरवेल से निकाला गया सुरेश, जानें क्या है हालत

जालंधर (Exclusive): जालंधर के करतारपुर में बन रहे प्रोजैक्ट में बोरवेल में गिले सुरेश कुमार को नहीं बचाया जा सका है। अभी अभी आई खबर के अुसार सुरेश कुमार को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन उसकी सांसें नहीं चल रही थी जिसके कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया।

गौरतलब है कि करतारपुर-कपूरथला रोड पर स्थित गांव बसरामपुर में पुल बनाने के लिए चल रहे निर्माणकार्य में जमीन में लगभग 20 मीटर तक की गहराई में बोर के काम दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी की बोरिंग मशीन फंस गई थी, जिसे निकालने के लिए 2 तकनीकी विशेषज्ञों पवन और सुरेश को दिल्ली से बुलाया गया।

इस संबंधी गत रात्रि करीब 7 से 8 बजे बीच बोर में काम रहे 2 व्यक्तियों में से एक व्याक्ति के ऊपर आने के कुछ समय बाद ही गड्ढे के अन्दर की मिट्टी अचानक गिरने लगी व देखते ही देखते एक व्यक्ति सुरेश यादव (55) उस मिट्टी के नीचे दब गया था।

जानकारी के अनुसार कंपनी के तकनीकी कर्मचारी पूरे बचाव उपकरणों से लैस होकर बोर में गए थे। बोर की सफाई करते समय अचानक हुए हादसे में कर्मचारी सुरेश यादव करीब 20 मीटर नीचे फंस गया था, जिसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए राहत कार्य के लिए एन.डी.आर.एफ. की टीम को तैनात किया गया था ।

spot_img