

नई दिल्ली (TES): Punjab govt win over budget session in Supreme court बजट सत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट से पंजाब सरकार को बड़ी राहत मिली है। पंजाब के बजट सत्र को मंजूरी मिल गई है। पंजाब के राज्यपाल के वकील ने अदालत में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार को मंजूरी दे दी गई है। अदालत ने कहा कि राज्यपाल इस तरह की कार्रवाई को रोक नहीं सकते हैं। इसके बाद अब पंजाब का बजट सत्र 3 मार्च को रखा गया है।
गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा का बजट सत्र बुलाने की मंजूरी न मिलने के खिलाफ आम आदमी पार्टी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए आज दोपहर सुनवाई का समय तय भी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सीएम की तरफ से गर्वनर के प्रति प्रयोग की गई भाषा पर भी सवाल उठाया है। साथ ही यह भी कहा कि गर्वनर सैशन बुलाए जाने से इन्कार नहीं कर सकता।