

अमृतसर (TES): पंजाब के अमृतसर जिले में एक बार फिर से माहौल तनाव से भर गया है। बताया जा रहा है कि जिले में शिव सेना बाल ठाकरे के पदाधिकारी के समर्थकों और सिख जत्थेबंदियों का आमना-सामना हुआ। इस कारण जिले का माहौल खराब हो गया।
ये हैं पूरा मामला
आज शिव सेना बाल ठाकरे के पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह का पुतला फूंकने पहुंचे। वे दोपहर के समय अमृतसर के संत सिंह सुक्खा सिंह चौक पर इक्ट्ठे हुए। ऐसे में उनका विरोध करने के लिए फ सिख जत्थेबंदी वहां पहुंच गए। दोनों के बीच बेहद विवाद चला। ऐसे में पुलिस ने वहां पहुंचकर इस धरने को रोका।
प्रधान संजीव भास्कर ने कहीं ये बात
वहां मौजूद प्रधान संजीव भास्कर ने अमृतपाल द्वारा अजनाला में हिंसा करने वाली घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि अमृतपाल व उनके समर्थकों ने गुरु ग्रंथ साहिब को ढाल बनाकर पुलिस स्टेशन पर हमला किया। इसके साथ ही पुलिस पर दबाव भी डाला। शिव सेना के समर्थकों ने कहा कि इस घटना को काफी समय हो गया है। मगर पुलिस ने अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में आज इसका रोष प्रकट करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
सिख जत्थेबंदियों ने दी सख्त चेतावनी
अमृतपाल सिंह का पुतला फूंकने की बात पर सिख जत्थेबंदियों ने उन्हें सख्त चेतावनी दी। उन्होंने अमृतपाल का पुलता ना फूंकने देंगे की बात कहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिव सेना हमेशा से सिखों का विरोध करती आई है। वे उनके खिलाफ बोलने के साथ भिंड़रांवाला का पुतला फूंकते हैं। ऐसे में ये पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं।
शिव सेना ने कहीं ये बात
शिव सेना के संजीव भास्कर ने बताया है कि पुलिस ने 7 दिन का समय मांगा है। ऐसे में अगर इस अवधि में अगर अमृतपाल पर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो दोबारा से उसका पुतला जलाएंगे।