Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking News जाने, लग्जरी कार खरीद मामले में किस सुपरस्टार को...

 जाने, लग्जरी कार खरीद मामले में किस सुपरस्टार को हुआ 1 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली (Exclusive)  साउथ सुपरस्टार विजय (south superstar vijay)पर मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने 1 लाख रुपये का जुर्माना (fine) लगाया है। विजय को 9 साल पुराने मामले में सजा के तौर पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।

दरअसल विजय ने साल 2012 में 8 करोड़ की रोल्स रोल्स घोस्ट कार को लंदन से भारत में इंपोर्ट करवाया था जिस पर उन्होंने 1.6 करोड़ रुपये का एंट्री टैक्स नहीं चुकाया और इसी मामले में उनपर जुर्माना किया गया है।

बता दें विजय साउथ सिनेमा के एक जाने-जाने माने एक्टर हैं जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। साल 2012 में इंग्लैंड से कार के इम्पोर्ट से संबंधित याचिका को खारिज करते हुए, न्यायमूर्ति एसएम सुब्रमण्यम ने विजय पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसमें उन्हें दो सप्ताह के भीतर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कोविड -19 जन राहत कोष में राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

जस्टिस एसएम सुब्रह्मण्यम ने कहा कि अभिनेता (विजय) के लाखों फैंस हैं। ये सभी फैंस एक्टर्स को असली हीरो मानते हैं। उनसे यह उम्मीद नहीं की जाती है कि वह सिर्फ रील हीरो की ही तरह पेश आएं। टैक्स चोरी को राष्ट्र विरोधी सोच और मानसिकता माना जाना चाहिए।

आपको बता दें की रोल्स रॉयस घोस्ट एक सुपर लग्जरी सेडान कार जिसका इस्तेमाल भारत समेत दुनिया की कई नामचीन हस्तियां करती है। इस कार को दुनियाभर में पसंद किया जाता है और ये बेहद पावरफुल होने के साथ ही बेस्ट फीचर्स के साथ अवेलेबल है। इंजन और पावर की बात की जाए तो, इस कार में 6.75-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी12 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 571 PS bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन की मदद से ये कार महज 4.8 सेकेंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 250 km/h है।

spot_img