मुंबई (Exclusive): सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर-2’ लगातार नई ऊंचाइयां हासिल कर रही है। अब यह फिल्म अब दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में फिल्म केजीएफ-2 और बाहुबली-2′ को मात देकर गदर-2 दूसरे स्थान पर है।” बता दें कि ‘गदर 2’ पहले ही 400 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पठान का है, जिसने 12 दिन में 414.50 करोड़ कमाए थे। गदर-2 ने 12 दिन में 400.70 करोड़, बाहुबली-2 ने 15 में 400.30 करोड़ जबकि KGF2 ने 23 Days में 401.80 करोड़ की कमाई की थी।
Fastest 400 Cr Net Collection Movies In Hindi – #Pathaan – 12 Days (414.50 Cr)#Gadar2 – 12 Days (400.70 Cr)#Baahubali2 – 15 Days (400.30 Cr)#KGF2 – 23 Days (401.80 Cr)#Gadar2Unstoppable | #Gadar2ManiaContinues
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) August 23, 2023
सनी देओल ने एक वीडियो शेयर करके अपना आभार भी व्यक्त किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म देखने वालों को प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद दिया। अब गदर 2 ने 500 करोड़ क्लब के लिए अपनी महत्वपूर्ण यात्रा शुरू की।
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘गदर 2’ उस हिट फिल्म का सीक्वल है जो 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 1947 में भारत के विभाजन के दौरान सेट की गई फिल्म में सनी देओल ने एक ट्रक ड्राइवर तारा की भूमिका निभाई, जबकि अमीषा पटेल ने सकीना की भूमिका निभाई।
‘गदर 2’ तारा सिंह की कहानी है जो अपने बेटे को बचाने के लिए सीमा पार जाता है, जिसका किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है। दर्शक उनकी फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं।