Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestलड़खड़ाते कदम, संभालता रिक्शावाला... नशे की हालत में मुंबई...

लड़खड़ाते कदम, संभालता रिक्शावाला… नशे की हालत में मुंबई की सड़कों पर दिखे Sunny Deol

मुंबई (Exclusive): एक्टर सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर मुंबई के जुहू की सड़कों पर कुछ अनमने ढंग से घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या अभिनेता नशे की हालत में था।

एक यूजर ने लिखा, ”सनी देओल कहां जा रहे हैं?” एक अन्य ने टिप्पणी की, “ऐसा लगता है कि वह खो गया है।” एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, “वह नशे में लग रहा है।”

बता दें कि अभिनेता ने शराब नहीं पी रखी बल्कि यह वीडियो एक शूट है है। दरअसल, वह मैक्सिमम सिटी में ‘सफर’ नामक आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

गौरतलब है कि सनी देओल ने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि वह शराब का सेवन नहीं करते हैं। उन्होंने यहां तक कहा था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि लोग शराब पीने के इतने शौकीन कैसे हो सकते हैं।

काम की बात करें तो सनी देओल इस साल अपनी आखिरी रिलीज गदर-2 के बाद से सफलता की लहर पर सवार हैं। फिल्म ने टिकट काउंटर पर विश्व स्तर पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। सनी देओल अब ‘सफर’, ‘लाहौर 1947’ और ‘बाप’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

spot_img