Friday, February 21, 2025
HomeLatestBox office पर धमाल मचा रहे सनी देओल, Gadar...

Box office पर धमाल मचा रहे सनी देओल, Gadar 2 ने तोड़ा सुल्तान-पठान का रिकॉर्ड

मुंबई (Exclusive): सनी देओल की गदर-2 बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसने अपनी रिलीज के छठे दिन 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। गदर-2 ने बॉलीवुड की फिल्मों के कई रिकॉर्ड् तोड़ दिए हैं। अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 51.70 करोड़ रुपये, चौथे दिन 38.70 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 55.4 करोड़ रुपये कमाए। अपने छठे दिन, सनी देओल की फिल्म ने भारत में 32.37 करोड़ रुपये कमाए, जो ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई।

ऐसा दावा किया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म ने पिछले 2 दशकों में सबसे ज्यादा कमाई की। बता दें कि रिलीज़ के पहले छह दिनों के भीतर गदर 2 का कुल कलेक्शन 261.35 करोड़ रुपये है। इसके साथ, सनी देओल और अमीषा पटेल-स्टारर फिल्म ने शाहरुख खान की पठान और सलमान खान की सुल्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘पठान’ और ‘सुल्तान’ ने लगातार पांच दिनों तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

spot_img