Sunday, July 27, 2025
HomeLatestजाखड़ के ट्वीट ने फिर पंजाब कांग्रेस और चन्नी...

जाखड़ के ट्वीट ने फिर पंजाब कांग्रेस और चन्नी पर उठाए सवाल

चंडीगढ़ (TES): ए.जी. के पद पर लिए फैसले को लेकर पंजाब की राजनीति में घमासान और तेज हो गया है। ए.जी. के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस प्रभारी सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर कांग्रेस पर फिर से से तंज कसा है। उन्होंने कहा कथित Compromised अधिकारी को बदले जाने के बाद Compromised CM का चेहरा निकल कर सामने आया है।

ए.जी. के इस्तीफे को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि एक सक्षम अधिकारी के निष्कासन का पर्दाफाश हुआ है। एक समझौता करने वाले सी.एम. का चेहरा सामने आया है। ए.जी. को हटाने के बाद जाखड़ ने पूछा कि ‘आखिर सरकार किसकी’ है।

spot_img