जालंधर (Exclusive): पंजाब के दो महानगर लुधियाना व जालंधर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक रेड हुई। दरअसल, लुधियाना व जालंधर जी.एस.टी. मोबाइल विंग विभाग की टीमों ने आज अलग-अलग रेड की।
जानकारी के मुताबिक, मोबाइल विंग ने आज रेड में 41 नग जब्त किए, जिनमें ग्रामेंटस, मोबाइल एसैसरी, जूते आदि सामान मिला है । लुधियाना मोबाइल विंग के एस.टी.ओ. ने सुबह पहले रेड कर 22 नग बरामद किए। इसके बाद जालंधर मोबाइल विंग की टीम ने छापेमारी के दौरान 19 नग पकड़े।
अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली व अन्य जगहों से यह सामान बिना बिल के आया हुआ था। जांच के बाद पासरों से टैक्स और जुर्माना वसूल किया जाएगा।
गौरतलब है कि जीएसटी विभाग की तरफ से रेलवे स्टेशन पर करीब 2 महीने के बाद ही कार्रवाई की गई है। अब इसे लेकर कई तरह की चर्चाए चल रही है। फिलहाल हेरा-फेरी को लेकर विभाग सतर्क हो रहा है।