Friday, February 7, 2025
HomeBreaking Newsपंजाब: चलती बस में सवारियों को कुत्ते की तरह...

पंजाब: चलती बस में सवारियों को कुत्ते की तरह काटने भागा युवक, मची अफरा-तफरी

होशियारपुर(Exclusive) नवांशहर से होशियारपुर आ रही सरकारी बस में अजब घटना (strange phenomenon) देखने को मिली है। यहां बस में बैठा एक व्यक्ति अचानक लोगों को काटने लगा।

पहले उसने पास की सीट पर बैठी महिला को काटा । महिला दर्द से चिल्लाने लगी तो लोग उसे बचाने दौड़े। इस पर वह व्यक्ति उन्हें भी काटने के लिए दौड़ा। उसे देख पूरी बस में अफरा-तफरी मच गई। चालक को कुछ समझ नहीं आया तो उसने बस रोक दी।

मौका मिलते ही सारी सवारियां बस से नीचे उतर भागी और वह व्यक्ति बस के अंदर अकेला बैठा रहा। फिर, चालक ने थाना चब्बेवाल पुलिस को सूचना दी। घटना बुधवार सुबह गांव चग्गरां के पास की है।

मौके पर पहुंचे एएसआइ परमजीत ने पड़ताल के बाद कहा कि नवांशहर से होशियारपुर आ रही सरकारी बस में सफर कर रहा 45 वर्षीय व्यक्ति सुभाष नगर का रहने वाला है। वह अपना नाम नहीं बता रहा था।

उसने पास की सीट पर बैठी महिला को अचानक दांतों से काटना शुरू कर दिया। एक बार काटने पर महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया। बस में बैठी दूसरी सवारियां जैसे ही उस व्यक्ति के पास जाने की कोशिश की तो वह उन पर भी आक्रामक हो गया और उन्हें काटने की कोशिश करने लगा।

कुछ ही देर में सारी सवारियां बस से बाहर निकल कर भागने लगी। केवल वही व्यक्ति बस के अंदर बैठा रहा। उन्होंने बताया कि जिस महिला को उस व्यक्ति ने काटा है, उसके रिश्तेदारों ने कोई भी कार्रवाई करवाने से इंकार किया है।

Read More

 

spot_img