Thursday, November 14, 2024
Trulli
HomeLatestजालंधर के कार बाजार में लगी अचानक आग, जलकर...

जालंधर के कार बाजार में लगी अचानक आग, जलकर राख हुई BMW और ऑडी

जालंधर (EXClUSIVE): पंजाब के जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जालंधर के कार बाजार में खड़ी लग्जरी कारों में आग लगने से अचानक अफरा-तफरी मच गई। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह 7 बजे की है, जिस वक्त आग लगी उस वक्त मौके पर 20 गाड़ियां खड़ी थीं। बताया जा रहा है कि 3 ऑडी, एक बीएमडब्ल्यू और एक इंडिका कार जलकर राख हो गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

कार मार्केट के मालिक के मुताबिक, इस हादसे में 5 गाड़ियां जलने से उन्हें करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिंदा फाटक के पास सीजीएस स्कूल के सामने स्थित त्रेहन कार मार्केट में आग लग गई। राहगीरों का कहना है कि सबसे पहले ऑडी कार में आग लगी। इसके तुरंत बाद पहले बीएमडब्ल्यू और फिर इंडिका कार में आग लग गई।

धुआं देखने के बाद वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठी हो गई। इसके बाद आग की सूचना कार मार्केट के मालिक और फायर ब्रिगेड को दी गई। लोग खुद ही आसपास से पानी के पाइप डालकर आग बुझाने में जुट गए।

लोगों ने पास खड़ी कुछ कारों को किनारे किया गया, ताकि बड़े हादसे को टाला जा सके। फिलहाल हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है और आगे की जांच की जा रही है।

spot_img