

जालंधर (TES): महाशिवरात्रि का पावन त्योहार आने में कुछ दिन ही बाकी है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार, ये पावन पर्व इस साल 18 फरवरी दिन शनिवार को पड़ रहा है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माात पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में इस खास पर्व पर इनकी पूजा व व्रत करने का विशेष महत्व होता है। वहीं बहुत से लोग इस शुभ दिन पर घर में भोलेनाथ की तस्वीर लगाते हैं। मगर वास्तु अनुसार, शिव जी की प्रतिमा घर पर लगाने से पहले कुछ खास नियमों का ध्यान रखना जरूरी होता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
ऐसी तस्वीर हो
अगर आप घर शिवजी की तस्वीर लगाने की सोच रहे हैं तो इसे शांत व ध्यान की अवस्था में लें। आप नंदी पर बैठे भगवान शिव की तस्वीर भी ले सकते हैं। इसके अलावा भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर लें जिसमें वे खुश मुद्रा में हो। मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाली का वास होता है।
इस दिशा में लगाएं तस्वीर
वास्तु अनुसार, भोलेनाथ कैलाश पर्वत पर रहते हैं जो कि उत्तर दिशा में पड़ता है। ये उनकी प्रिय दिशा मानी गई है। ऐसे में आप भी भगवान शिव की तस्वीर इसी दिशा पर लगाएं। इसके अलावा आप इस दिशा में भोलेनाथ की मूर्ति स्थापित भी कर सकते हैं।
ऐसी तस्वीर लगाना शुभ
आप महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने घर में शिव परिवार की तस्वीर लगा सकते हैं। मान्यता है कि इससे घर के सदस्यों में एकता, बरकत, मिठास बनी रहती है। साथ ही दुख-क्लेश दूर रहते हैं।
ऐसी तस्वीर लगाने से बचें
भगवान शिव की खड़ी या तांडव करने की मुद्रा में तस्वीर लगाने से बचना चाहिए। इससे घर में अशुभ प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में गलती से भी भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर न लें।
साफ-सफाई का रखें खास ध्यान
अगर आप घर पर भगवान शिव की मूर्ति या तस्वीर लगा रहें हैं तो उनके आसपास की सफाई का खास ध्यान रखें। वास्तु अनुसार, गंदगी जीवन में दोष उतपन्न करने का काम करती है। इसके कारण धन संबंधी समस्या होने का खतरा रहता है।