Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestशिक्षक के थप्पड़ से खतरे में छात्र की जान,...

शिक्षक के थप्पड़ से खतरे में छात्र की जान, वेंटिलेटर पर गिन रहा सांसें

मध्य प्रदेश (Exclusive): जब शिक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो माता-पिता किस विश्वास के साथ बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल में भेजेंगे। मध्य प्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं, जहां एक शिक्षक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी।

मध्य प्रदेश, रीवा जिले के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर ने स्टूडेंट को इतनी जोरकर थप्पड़ मारा की, उसे अस्पताल ले जाने की नौबत आ गई। 13 वर्षीय लड़का वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहा है।

पीड़ित छात्र अनुज शुक्ला के पिता ने बताया कि उसके म्यूजिक टीचर ऋषभ पांडे ने क्लास के दौरान लड़के को थप्पड़ मारा और उसकी खूब पिटाई की। इससे उसके कान से आस-पास सूजन आ गई। पहले उन्होंने इसे मामूली समझ खुद इलाज किया लेकिन जब कोई असर देखने को ना मिला तो उन्होंने डॉक्टर को दिखा।

डॉक्टरों ने बताया कि उसे कान के पास गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण बच्चे को गंभीर बीमारी सबड्यूरल हेमरेज हो गया है और उसे सर्जरी की जरूरत है। फिलहाल वह पिछले 4 दिनों से नागपुर के नियोरेन अस्पताल में वेंटिलेटर पर है और उसकी सर्जरी की जा रही है।

परिवार ने कहा कि शिक्षक ने करीब एक महीने पहले भी लड़के को थप्पड़ मारा था। उन्होंने आरोप लगाया कि एमएलसी रिपोर्ट में भी साफ लिखा है कि शिक्षक द्वारा पिटाई के कारण लड़के को गंभीर चोटें आईं लेकिन फिर भी स्कूल प्रबंधन ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

रीवा के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि परिवार ने पुलिस में11 सितंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी। शिक्षक पर आईपीसी की धारा 308, 323 और जेजे अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

spot_img