Saturday, April 19, 2025
HomeLatestपंजाब: इस University के बाहर छात्रों ने किया हंगामा,...

पंजाब: इस University के बाहर छात्रों ने किया हंगामा, जानें पूरा मामला

पटियाला (TE): पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पटियाला के मुल्कानी मल मोदी कॉलेज पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में आज पेपर था। मगर आज ही टीचर्स धरने पर बैठ गए।

स्टूडैंट्स को नहीं थी जानकारी

वहीं टीचर्स द्वारा की जा रही इस स्टाइक की स्टूडैंट्स को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इसके अलावा उन्हें किसी तरह का कोई नोटिफिकेशन भी नहीं दिया गया था। ऐसे में दूर-दूर से परीक्षा देने आए बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके कारण छात्रो ने रोष प्रकट करते हुए विरोध किया।

विरोध करते छात्रों ने कहा

इस दौरान रोष प्रकट करते हुए छात्रों ने कहा कि वे तो पेपर देने आए थे। उन्हें टीचर्स की स्ट्राइक की कोई खबर नहीं थी। मगर धरने के कारण छात्र बेहद परेशान रहें। उन्हें इस दौरान कॉलेज के बाहर खड़े होने से भी मना कर दिया था।

ऐसे में छात्रों ने पेपर न होने पर कहा कि इसमें उनकी क्या गलती हैं। उन्होंने टीचर्स को संबोधित करते कहा कि अगर उनकी कोई मांग है तो हो सकता है कि वे सही हो। मगर इसमें पेपर देने आने छात्रों का क्या कसूर था, जो उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ा।

धरने पर बैठे टीचर्स ने कहा

दूसरी ओर यूनिवर्सिटी के अंदर धरने पर बैठे टीचर्स ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि वे स्टूडैंट्स के लिए अच्छे भविष्य के लिए ही धरना दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा लेने के लिए सरकार ने नया स्टाफ भेजा था। मगर उन्हें भी लगा कि उनकी मांग सही है।

ऐसे में वे यूनिवर्सिटी में फॉर्मेलिटी पूरी करके चले गए। आगे टीचर्स ने कहा कि वे पेपर को पोस्टपोन करवाने की कोशिश में हैं। वे थोड़ी देर में इससे जुड़ी बाकी की जानकारी देंगे। चलो जो भी हो इस दौरान पेपर देने आने छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

spot_img