Friday, April 25, 2025
HomeLatestइस नामचीन कॉलेज की छत से गिरा Student, मचा...

इस नामचीन कॉलेज की छत से गिरा Student, मचा हड़कंप

पठानकोट (TES): पंजाब के पठानकोट जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि वहां के जीएनडीयू कॉलेज की पहली मंजिल से एक छात्र गिर गया। स्टूडेंट के गिरने की खबर मिलते ही कॉलेज प्रबंधन ने उसे तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचा।

बीएससी आईटी का छात्र कनवर

बताया जा रहा है कि घायल स्टूडेंट नाम कनवर नरोट है जो मेहरा का निवासी है। वह जीएनडीयू कॉलेज लमीनी में बीएससी आईटी का छात्र है। वह रोजाना की तरह बुधवार को भी कॉलेज पहुंचा। मगर अचानक वह कॉलेज की पहली मंजिल से नीचे गिर गया। उसके गिरने की आवाज सुनते ही मौके पर कॉलेज के छात्र व स्टाफ वहां आ पहुंचे। कॉलेज प्रबंधन ने घायल कनवर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

इस बात की खबर मिलते ही तुरंत घटना स्थल पर थाना डिवीजन नं.1 प्रभारी मनदीप सल्गौत्रा समेत पुलिस पार्टी वहां पहुंची। पुलिस ने घायल छात्र और कॉलेज में से इस घटना से जुड़ी जानकारी ली। इसके अलावा कनवर के परिवारवाले तुरंत उसके मिलने अस्पताल पहुंच गए।

परिवार ने कहीं ये बात

कनवर के परिवार से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह पिछले 2 दिन से बीमार था। ऐसे में हो सकता है कि वह चक्कर खाकर नीचे गिर गया हो। बता दें, परिवारवाले इंदौर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उन्हें रास्ते में ही ये सूचना मिली और सभी तुरंत अपने बेटे को देखने अस्पताल पहुंच गए। बात कनवर की हालत की करें तो डॉ. ने उसके एक्सरे व अन्य टेस्ट करवाकर ट्रीटमेंट शुरु कर दिया है। इसके अलावा पुलिस का कहना है कि वे भी इस मामले से जुड़ी आगे छानबीन कर रहे हैं।

 

 

spot_img