Thursday, October 16, 2025
HomeLatestChina में फैल रही रहस्यमयी बीमारी से बढ़ी टेंशन,...

China में फैल रही रहस्यमयी बीमारी से बढ़ी टेंशन, भारत ने लिया ये एक्शन

नई दिल्ली Exclusive: कोरोना वायरस से मची तबाही अभी तक लोग भूले नहीं थे कि चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी ने चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर भारत ने भी कमर कस ली है और लगातार हालातों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

वहीं इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 के संदर्भ में निगरानी रणनीति के लिए संशोधित गाइडलाइंस लागू करने के लिए कहा है। इसके तहत इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी की निगरानी बढ़ा दी जाती है।

कई राज्यों में अलर्ट जारी

इसके अलावा कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा और तमिलनाडु की सरकारों ने मरीजों की देखभाल के लिए तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि हर चुनौती से लड़ा जा सके। 

बता दें कि, चीन ने दावा किया है कि मौसमी बीमारी के अलावा इसका कारण कोई असामान्य या नया रोगाणु नहीं पाया गया है। हालात ये हैं कि अस्पतालों में बच्चों को भर्ती कराना पड़ रहा है और उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।

spot_img