

चंडीगढ़ Exclusive: पंजाब विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो गई है। आज की कार्यवाही बेहद हंगामेदार रही। वहीं, सदन में दो मनी बिल भी पास कर दिए गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली।
मुख्यमंत्री मान ने आरोप लगाते हुए कहा कि, “भारतीय जनता पार्टी एंटी पंजाब चल रही है।”अगर बीजेपी का बस चले तो ये हमें राष्ट्रगान यानि की जन-मन-गण से बाहर कर दें। इस पर सदन में काफी हंगामा देखने को मिला।
सड़कों की रिपेयर का मैन्युअल एस्टीमेट तैयार
इसके अलावा सीएम ने प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल बढ़ाने को लेकर ऐलान किया। एआई का इस्तेमाल इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेवेन्यू, हेल्थ और एग्रीकल्चर में किया जाएगा। इसके लिए सड़कों की रिपेयर का मैन्युअल एस्टीमेट तैयार किया गया।
वहीं शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने परगट सिंह को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि नवंबर 2021 के दौरान, जब आचार संहिता लागू होने में कुछ घंटे बचे थे, तो उस समय परगट सिंह और कांग्रेस ने 1158 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती खोलने की घोषणा की थी।
राजनीतिक फायदे के लिए लोगों का भविष्य खराब
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने कहा भी था कि यह भर्ती गलत तरीके से हो रही है। इसके बावजूद सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए करीब 1200 लोगों का भविष्य खराब किया गया।