अजनाला (TES): बीते दिन अजनाला हिंसा ने राज्य के वासियों को हिला कर रख दिया है। वहीं अब इसपर SSP का एक बयान आया है। इसपर उन्होंने कहा है कि इस मामले पर सिट तैयार कर ली गई है। स्थिति पर पूरा ध्यान रखते हुए ये कंट्रोल में है। कल की हिंसा में उनके 5 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। एस.एस.पी. ने कहा कि वे गुरु साहिबान का पूरा मान करते हैं।
अजनाला पुलिस पर किया हमला
बता दें, बीते दिन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रधान अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने में हिंसा की। वे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी और पांच प्यारों के नेतृत्व में थाने में पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। मगर अमृतपाल सिंह व उनके समर्थकों ने बैरीकेड तोड़कर थाने में प्रवेश किया। दोनों में खूनी लड़ाई हुई, जिसमें अमृतसर देहाती के एस.पी. जुगराज सिंह व अन्य 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस को पड़ा झुकना
‘वारिस पंजाब दे’ के प्रधान अमृतपाल सिंह द्वारा अपने साथी तूफान सिंह की रिहाई और उनपर दर्ज शिकायत को रद्द करने की मांग में ये सब किया गया था। ऐसे में इसके बाद पुलिस को उनके आगे झुकना पड़ा। आखिर में एस.एस.पी. देहाती द्वारा पर्चा रद्द करने व उनके साथी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान की रिहाई संबंधी सिट बनाने पर आश्वासन देने के बाद ही उन्होंने धरना बंद किया। इसतरह स्थिति को काबू में लिया गया।