Sunday, July 6, 2025
HomeLatestसाइबर ठगों का नया जाल, एक कॉल और जालंधर...

साइबर ठगों का नया जाल, एक कॉल और जालंधर के नामी Businessman की बहू का खाली किया अकाउंट

जालंधरः आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले हद से ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठग लोगों से पैसा निकालने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। वहीं, जालंधर के स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के अध्यक्ष रविंदर धीर की बहू व बिजनेंसमेन चेतन धीर की पत्नी के साथ भी ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी खुद राधिका के पति चेतन ने एक वीडियो शेयर कर दी।

उन्होंने बताया कि सुबह एक अनजान नंबर से फोन आया। उन्होंने पूछा कि क्या आपका इंटरनेट धीरे चल रहा है, जोकि पहले से ही स्लो था। कंपनी का कॉल बताने वाले ठगो ने कहा कि आपको किसी लिंक पर क्लिक करने की जरूरत ही नहीं और ना ही कोई OTP शेयर करने की जरूरत है। आप *401* डायल करें और स्लो इंटरनेट की समस्या दूर हो जाएगी। मगर राधिका धीर के ऐसा करते ही फोन हैक हो गया।

हालांकि राधिका को इस बात की जानकारी तब हुई जब उनके ही फोन से उनके दोस्तों व रिश्तेदारों से पैसों की मांग की गई। बहुत सारे लोगों ने राधिका के अकाउंट में पैसा ट्रासफर कर दिया। जब उनके पति चेतन को भी पैसों के लिए कॉल की गई तब इस ठगी का खुलासा हुआ। इसके बाद चेतन ने तुरंत ही साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई और साथ ही पुलिस कमिश्नर जालंधर, डीजीपी पंजाब को भी ई-मेल के जरिए शिकायत भेजी है।

spot_img