ऊना (Exclusive): अतिमहत्वपूर्णशक्तिपीठ (Shaktipeeth) माता चिंतपूर्णी (Mata Chintapurni)में 9-16 अगस्त तक मनाए जाने वाले श्रावण अष्टमी (Shravan Ashtami) नवरात्र मेले (Navratri fair) के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने कोविड-19 एसओपी जारी कर दी है।
इस संबंध में मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं को चलते हुए ही दर्शन करने की अनुमति रहेगी।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को धर्मशाला में केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही ठहरने की अनुमति रहेगी। मेले के दौरान मंदिर केवल रात्रि 11 बजे से 12 बजे तक सिर्फ एक घंटा दर्शन के लिए बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची लेने के साथ-साथ कोविड-19 की स्क्रीनिंग भी करवानी होगी।
इसके अतिरिक्त भजन, कीर्तन, सत्संग, भागवत व अन्य धार्मिक आयोजनों पर मंदिर परिसर में प्रतिबंध रहेगा। मंदिर परिसर में भीड़ ना हो इसके लिए मंदिर सहायक आयुक्त दर्शन पर्ची जारी करना रोक सकेगा। एडीबी सदन को श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।
चढ़ाया जा सकेगा ये प्रसाद
डीसी ने कहा कि भीड़ के दृष्टिगत चिंतपूर्णी क्षेत्र में अस्थाई दुकानें नहीं खुल सकेगी तथा केवल सूखा प्रसाद ही चढ़ाया जा सकेगा।
जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि चिकित्सीय परीक्षण के बाद केवल एसिम्टोमैटिक (बिना लक्षणों वाले) श्रद्धालु ही मंदिर परिसर में जा सकेंगे, जबकि कोविड जैसे लक्षणों वाले श्रद्धालुओं को अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा और उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति होगी।
उन्होंने कहा कि मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं का मूर्तियों, धार्मिक किताबों, घंटियों इत्यादि को छूना वर्जित रहेगा।
Read More
- इस Gangster ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, ली इस हत्या की जिम्मेदारी
- जाने क्या है 15 अगस्त पर अलगाववादी तत्वों की योजना, अलर्ट जारी
- नए मुकाम पर शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स ने पार किया ये आकंड़ा, निफ्टी की भी लंबी छलांग
- टोक्यो ओलंपिकः जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा फाइनल में, रेसलर रवि दहिया और दीपक पूनिया सेमीफाइनल में पहुंचे
- पंजाब में फिर गैंगवार, नहीं बचा गैंगस्टर, हमलावरों ने सिर में मारी थी पांच गोलियां
- मां चिंतपूर्णी के भक्तो के लिए खास खबर, जाने कैसे मिलेगा मंदिर में प्रवेश
- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लांचिग डेट हुई जारी, पढ़े पूरी जानकारी