Friday, April 25, 2025
HomeLatestमणिपुर में महिलाओं के साथ हिंसा पर भड़के Sonu...

मणिपुर में महिलाओं के साथ हिंसा पर भड़के Sonu Sood, गुस्साए Akshay Kumar ने की ये मांग

मुंबईः पुरुषों द्वारा मणिपुरी में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने का भयावह वीडियो वायरल होने के बाद पूरे भारत में रोष का माहौल है। वहीं, बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाने के 4 मई के वीडियो पर हैरानी व्यक्त की और अपराधियों के लिए सजा की मांग की। अभिनेता-समाजसेवी सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “मणिपुर वीडियो ने सभी की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। ये लोगों ने मानवता की परेड निकाली है, महिलाओं की नहीं।”

 

वहीं, बॉलीवुड एक्टर अक्ष्य कुमार ने भी वीडियो को शर्मनाक बताते हुए अपराधियों के लिए सजा की मांग की। अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, निराश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी खौफनाक हरकत करने के बारे में न सोचे।’

बुधवार को यह वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर की पहाड़ियों में तनाव बढ़ गया। पूर्वोत्तर राज्य में 3 मई से जातीय हिंसा देखी जा रही है और कई लोगों की मौत की खबर है।

spot_img