जालंधर (Exclusive): पंजाब के महानगर जालंधर में एक खौफनाक वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल, जालंधर के में दिन-दिहाड़े एक महिला को मौत के घाट उतार दिया गया, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई।
मामला जालंधर के आबादपुर का है, जहां एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमेश रानी के रूप में की गई है। हत्या का आरोप उनके 3 बेटों पर लगाया जा रहा है। उनके पड़ोसियों ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि उनके 3 बेटे अक्सर अपनी मां के साथ मारपीट करते थे।
यही नहीं, कई बार वह बेशर्मी की सारी हदें पार कर अपनी मां के सामने कपड़े उतारकर खड़े हो जाते थे। लोगों ने कहा कि जब वो मृतक महिला को देखने गए तो उनके शरीर पर कई घाव थे। वहीं, बेटों ने पुलिस को बयान दिया है कि उनकी मां पानी लेने के लिए नीचे गई थी, तभी वह सीढ़ियों से गिर गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सभी के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।