Tuesday, April 29, 2025
HomeBreaking Newsकैप्टन के इस्तीफे की मांग के बीच सोनिया गांधी...

कैप्टन के इस्तीफे की मांग के बीच सोनिया गांधी का आया फोन, मुख्यमंत्री को कही ये बात

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब की सियासत में इस समय मची उठापटक के बीच सोनिया गांधी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को फोन किया। पुराने कैप्टन अमरिंदर सिंह को फोन पर कहा कि 2022 के चुनावों के मद्देनजर वह घरेलू कलह की बजाए विधानसभा पर ध्यान दें इतना ही नहीं वह अपने काम को इसी तरह से करें और अगले साल एक बार फिर अपनी सरकार राज्य में लेकर आएं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस समय पंजाब के कई विधायक और मंत्री कैप्टन के खिलाफ चल रहे हैं। वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की बार-बार मांग कर रहे हैं। ऐसे में सोनिया गांधी का यह बयान उन सभी विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ हो सकता है जो इस समय कैप्टन को हटाना चाहते हैं। यहां गौर करने वाली एक और बात है कि कैप्टन को हटाने की मांग उसके बाद ही शुरू हुई जब से कैबिनेट फेरबदल की चर्चा होने लगी है। कई मंत्रियों को अपनी गद्दी का डर सता रहा है ऐसे में सभी अब मुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं सोनिया गांधी से पहले बीते दिन हरीश रावत भी इस बात पर मोहर लगा चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव कैप्टन की नेतृत्व के अंतर्गत ही लड़ा जाएगा।

फिलहाल हरीश रावत और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस बयान के बाद उन मंत्रियों और विधायकों का क्या रिएक्शन आता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन पंजाब कांग्रेस में चल रहे इस तरह का फायदा विरोधी पार्टियां अच्छे से उठा रही हैं।

spot_img